मध्यप्रदेश: सोशल मीडिया पर एक Video Viral होने के बाद MP के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वी मधुकुमार PHQ अटैच

मध्यप्रदेश - सोशल मीडिया पर एक Video Viral होने के बाद MP के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वी मधुकुमार PHQ अटैच
| Updated on: 19-Jul-2020 07:49 AM IST

मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के सीनियर IPS अफसर वी मधुकुमार (v madhu kumar) को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. बताया जा रहा है ये मामला एक वीडियो से जुड़ा है जो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो शख़्स दिखाई  दे रहे हैं उन्हें मधुकुमार बताया जा रहा है. ये शख्स पुलिसकर्मियों से लिफाफे ले रहा है. वीडियो वायरल (video viral) होते ही हड़कंप मच गया और सरकार ने फौरन एक्शन ले लिया. हालांकि Zoom News सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



2016 का बताया जा रहा वीडियो

वायरल वीडियों में जिस शख्स को मधुकुमार बताया जा रहा है वो एक कमरे में बैठे हैं. उनके पास पुलिस कर्मचारी एक के बाद एक आकर लिफाफे दे रहे हैं. लिफाफे वह अपने नीचे और अटैची में रख रहे हैं. इसके अलावा वह अधिकारियों को आश्वस्त कर रहे हैं कि ठीक से काम करो. ये वायरल वीडियो 2016 में आगर मालवा के रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स, जिसे मधुकुमार बताया जा रहा है, वह लिफाफे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी वी मधुकुमार फिलहाल मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थ थे.


उज्जैन रेंज के आईजी थे मधुकुमार

जिस समय का यह वीडियो बताया जा रहा है, उस समय मधुकुमार उज्जैन रेंज के आईजी थे. कहा जा रहा है कि उनके शाजापुर दौरे के दौरान हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाया गया. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ. आईपीएस अधिकारियों से लेकर आईएएस अधिकारियों के बीच इसकी चर्चा हुई. जब यह वीडियो मंत्रालय पहुंचा और वहां से सरकार तक, तब जाकर इस पर एक्शन लिया गया. वी मधु कुमार जबलपुर में डीआईजी और आईजी के पद पर पदस्थ रहे चुके हैं. बताया जा रहा है कि सरकार किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन मधु कुमार हमेशा अच्छी पोस्टिंग पर ही रहे हैं

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।