- India,
- 17-Sep-2025 01:44 PM IST
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर, 2025 को मध्य प्रदेश के धार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने न केवल देश की प्रगति और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया, बल्कि स्वदेशी उत्पादों, महिलाओं के सशक्तिकरण, और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया।
धार की धरती: पराक्रम और प्रेरणा का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत धार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए की। उन्होंने कहा, "धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो।" उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से आज का भारत विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
मोदी ने कहा, "ये नया भारत है। ये परमाणु धमकी से नहीं डरता। हम घर में घुसकर मारते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।" यह बयान देश की सैन्य ताकत और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
पीएम मित्र पार्क: धार को वैश्विक पहचान
प्रधानमंत्री ने धार के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी, जिसका उद्देश्य टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, "यहां बुनाई के लिए जरूरी सामान जैसे कपास और रेशम आसानी से उपलब्ध होगा। क्वालिटी चेक आसान होगी, मार्केट तक पहुंच बढ़ेगी। यहां से स्पीनिंग, प्रोसेसिंग और निर्यात होगा। दुनिया के बाजार में मेरे धार का नाम चमकेगा।"
उन्होंने सरकार के 5F विजन (फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन, और फॉरेन) पर जोर देते हुए बताया कि यह परियोजना रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी और मैन्युफैक्चरिंग लागत को कम करेगी। देशभर में ऐसे 6 पीएम मित्र पार्क स्थापित किए जा रहे हैं।
स्वदेशी का आह्वान: गर्व से कहो, ये स्वदेशी है
मोदी ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, "22 सितंबर से GST की दरें कम हो रही हैं। स्वदेशी चीजें खरीदकर इसका फायदा उठाएं। हर दुकान पर बोर्ड हो- गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।" उन्होंने जनता के साथ नारा लगवाया और कहा कि स्वदेशी सामान खरीदना आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लिए जरूरी है।
उन्होंने जोर देकर कहा, "आप जो भी खरीदें, वो देश में बना होना चाहिए। उसमें किसी देशवासी का पसीना होना चाहिए।" उन्होंने महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन का उल्लेख करते हुए इसे विकसित भारत का आधार बताया।
महिलाओं का सशक्तिकरण और स्वास्थ्य
प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत 4.5 करोड़ गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने की बात कही और बताया कि 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई है।
उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार महाअभियान की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए देशभर में लाखों कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "मां ठीक रहती है तो सब ठीक रहता है। एक भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में गंभीर बीमारी का शिकार न हो।"
मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर महिलाओं से अपील की, "एक बेटे और भाई के नाते मैं आपसे कहता हूं, इन कैंपों में जांच जरूर कराएं।"
सिकल सेल एनीमिया और आदिवासी कल्याण
प्रधानमंत्री ने आदिवासी समुदाय के लिए चलाए जा रहे सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 1 करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किया गया है। यह मिशन 2023 में शहडोल से शुरू हुआ था और अब यह आदिवासी भाई-बहनों के लिए जीवन रक्षक बन रहा है।
हैदराबाद मुक्ति दिवस: ऐतिहासिक गौरव
17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाने की बात कहते हुए मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की लोहे जैसी इच्छाशक्ति को याद किया। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने हैदराबाद को मुक्त कराया और उसके अधिकारों की रक्षा की। हमारी सरकार ने इस दिन को अमर बनाया।"
गरीब कल्याण और लखपति दीदी
मोदी ने अपनी सरकार के गरीब कल्याण के प्रयासों पर जोर देते हुए कहा, "गरीब की सेवा कभी बेकार नहीं जाती। गरीब को थोड़ा सहारा मिल जाए, वह समुंदर पार कर जाता है।" उन्होंने लखपति दीदी अभियान के तहत 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने की उपलब्धि का जिक्र किया और कहा कि 3 करोड़ का लक्ष्य जल्द पूरा होगा।
विश्वकर्मा जयंती और टेक्सटाइल उद्योग
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कौशल और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा को नमन किया। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क जैसे प्रोजेक्ट्स टेक्सटाइल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और लाखों किसानों व श्रमिकों को रोजगार प्रदान करेंगे।
