मध्य प्रदेश / नामीबिया से आ रहे चीतों की भूख मिटाने को खास इंतजाम, भेजे इतने चीतल

Zoom News : Sep 16, 2022, 10:10 PM
मध्य प्रदेश के कुनो वन अभ्यारण्य में नामीबिया से चीते बुलाए गए हैं।इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर श्योपुर के जंगल में छोड़ा जाएगा। आने वाले चीतों के भोजन में असुविधा न हो इसके लिए राजगढ़ के जंगल से 181 चीतल श्योपुर भेजे गए हैं।

प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क 17 अक्टूबर को नामीबिया से चीते छोड़े जाएंगे। बेहतर वातावरण देने के साथ ही उनकी  देखरेख और भूख का खास ख्याल रखने की तैयारी चल रही है।

लुप्त होती प्रजाति को तेजी बढ़ावा मिल सके।इसके लिए राजगढ़ जिले का चिड़ीखो अभ्यारण वरदान बन कर आया है।इस अभयारण्य में चीतल और हिरण की संख्या बहुत है ।यही कारण है कि अफ्रीका से आने वाले चितो की भूख मिटाने के लिए राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ चिड़ीखो वन अभ्यारण से 181 चीतल भेजे गए है।यहा से 200 चीतल की डिमांड की गई थी ।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER