देश / जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर के 2 आतंकी

Zoom News : Jul 23, 2021, 12:21 PM
जम्मू: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा गांव में कल रात से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। दोनों ही आतंकवाद संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मरने वालों में से एक टॉप आतंकी कमांडर शामिल है। सुरक्षाबलों को मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। तलाशी अभियान अभी जारी है।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सोपोर मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर के दो आतंकी मारे गए. उनमें से एक फयाज वार कई हमलों और हत्याओं में शामिल था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे तलाश अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकवादी एक गांव के घर में छुपे थे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER