Vikrant Shekhawat : Jun 18, 2021, 03:15 PM
मुंबई: टीवी पर क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसा कार्यक्रम में 'सावधान रहें सतर्क रहें' जैसी टैग लाइन आपने अकसर सुनी होगी। लेकिन क्या कभी सोचा है कि ऐसे सीरियल में काम करने वाले ही ठगी की वारदातों को अंजाम दे सकते हैं? दरअसल यहां एक ऐसा मामला सामने आया है। यहां महाराष्ट्र के मुंबई में टीवी सीरियल्स में काम करने वाली दो महिलाओं को आरे कॉलोनी में पेइंग गेस्ट के पास से 3.28 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं पुलिस हिरासत में हैं। उनके पास से 50,000 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों महिलाएं सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी कार्यक्रम में बतौर एक्टर काम करती रही हैं।