Highest Paid Players Age / 23 साल के किशन सबसे महंगे बिके, टॉप-11 खिलाड़ियों में सिर्फ हर्षल की उम्र 30 से ज्यादा

Zoom News : Feb 14, 2022, 12:07 PM
आईपीएल में शुरुआत से ही युवा खिलाड़ियों का जलवा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भी युवाओं से भरी राजस्थान की टीम ने जीता था। इसके बाद भी हर टीम के लिए युवा खिलाड़ी कमाल करते रहे हैं। नीलामी में भी अधिकतर टीमें अनुभवी खिलाड़ियों के बराबर ही युवा खिलाड़ियों पर भी पैसा लुटाती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले 11 खिलाड़ियों की औसत उम्र 27 साल है। 

खास बात यह है कि इसमें सिर्फ हर्षल पटेल ही ऐसे हैं, जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा है। 31 साल के हर्षल को आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदा है। मेगा ऑक्शन के 11 सबसे महंगे खिलाड़ियों में सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 

आईपील 2022 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी

खिलाड़ीउम्रभूमिकाकीमतटीम
ईशान किशन23विकेटकीपर15.25 करोड़  मुंबई इंडियंस
दीपक चाहर29तेज गेंदबाज14 करोड़ चेन्नई सुपर किंग्स
श्रेयस अय्यर27बल्लेबाज12.25 करोड़ कोलकाता नाईट राइडर्स
लियाम लिविंग्स्टन28ऑलराउंडर11.50 करोड़ पंजाब किंग्स
शार्दुल ठाकुर30ऑलराउंडर10.75 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स
वनिंदु हसरंगा 24ऑलराउंडर10.75 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हर्षल पटेल31ऑलराउंडर10.75 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
निकोलस पूरन26विकेटकीपर 10.75 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद
लोकी फर्ग्यूसन30तेज गेंदबाज10 करोड़ गुजरात टाइटंस
आवेश खान25तेज गेंदबाज10 करोड़ लखनऊ सुपर जाएंट्स
प्रसिद्ध कृष्णा25तेज गेंदबाज10 करोड़ राजस्थान रॉयल्स

तेज गेंदबाजों को जमकर मिला पैसा

आईपीएल ऑक्शन 2022 के 11 सबसे महंगे खिलाड़ियों में छह तेज गेंदबाज शामिल हैं। टूर्नामेंट की 10 टीमों में से छह ने नीलामी में एक तेज गेंदबाज के लिए 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि खर्ची है। वहीं कई टीमों ने पहले ही अपने तेज प्रमुख तेज को रिटेन कर लिया था। हालांकि, इन तेज गेंदबाजों में भी तीन ऐसे हैं, जो बल्ले के साथ भी योगदान दे सकते हैं। अच्छे तेज गेंदबाज पावरप्ले में विकेट दिलाते हैं और अंत में भी रन रोकने में सक्षम होते हैं। इसी वजह से टी-20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों की अहमियत बढ़ जाती है। 

मार्की खिलाड़ियों को नहीं मिला पैसा

आईपीएल नीलामी में सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाती है। इस लिस्ट में सिर्फ बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, लेकिन इस बार मार्की खिलाड़ियों पर बड़ी बोली नहीं लगी। मार्की खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर सबसे महंगे बिके। उन्हें कोलकाता ने 12.25 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा कोई भी मार्की खिलाड़ी 10 करोड़ से ज्यादा रकम नहीं हासिल कर पाया। इस नीलामी के 11 सबसे महंगे खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर इकलौते मार्की खिलाड़ी हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER