- भारत,
- 14-Oct-2019 03:08 PM IST
- (, अपडेटेड 14-Oct-2019 03:14 PM IST)
जयपुर | राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर आठ आरएएस को एपीओ कर दिया है। इनको पदस्थापन की प्रतीक्षा में क्यों रखा गया है फिलहाल सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। दूसरे आदेश में सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग भी दी है। ये सभी आईएएस नए हैं और प्रशिक्षण समाप्ति पर इन्हें पोस्टिंग दी है।
सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार राज्य सरकार ने ras कैलाश चंद्र, महावीर प्रसाद नायक, दौलत राम, सुरेश खटीक, श्यामा राठौड़, विनोद कुमार,अर्पिता सोनी, भूपेंद्र यादव को एपीओ कर दिया है। कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों की सूची अपनी साइट पर नहीं डाली है।
वहीं 11 आईएएस को निम्नानुसार पोस्टिंग दी गई है
उत्सव कौशल- एसडीएम कुम्हेर भरतपुर
अवधेश मीणा- sdmभीनमाल जालौर
अक्षय गोदारा- एसडीएम मावली उदयपुर
गौरव सैनी- एसडीएम रतनगढ़ चुरु
सुशील कुमार- एसडीएम राजसमंद
देवेंद्र कुमार- एसडीएम किशनगढ़ अजमेर
रिया केजरीवाल- एसडीएम बीकानेर उत्तर
श्रीनिधि बीटी- एसडीएम पाली
श्वेता चौहान- एसडीएम शाहपुरा भीलवाड़ा
तेजस्वी राणा -एसडीएम चित्तौड़गढ़
सौम्या झा -एसडीम गिरवा उदयपुर
