महाराष्ट्र में कौन कराना चाहता है दंगे? / धुले में वाहन से 89 तलवारें व एक कटार जब्त, भाजपा नेता कदम ने उठाए सवाल

Zoom News : Apr 28, 2022, 03:04 PM
महाराष्ट्र पुलिस के हाथ हथियारों का बड़ा जखीरा लगा है। धुले पुलिस ने धुले में सोनगिर गांव के पास एक वाहन को पकड़ कर उसमें ले जाई जा रही 89 तलवारें व एक कटार जब्त की है। भाजपा नेता राम कदम ने धुले में हथियारों की खेप मिलने का ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र में कौन दंगे कराना चाहता है? 


धुले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त हथियारों का मूल्य 7 लाख रुपये से ज्यादा बताया गया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों मोहम्मद शरीफ मोहम्मद शफीक (35), शेख इलियास शेख लतीफ (32), सैयद नई सैयद रहीम (29) और कपिल दाभाड़े (35) को गिरफ्तार किया है। चारों जालना जिले के रहने वाले हैं। मामले की आगे जांच जारी है।


भाजपा नेता कदम ने धुले में भारी संख्या में हथियार मिलने को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने पूछा कि महाराष्ट्र में दंगे कौन कराना चाहता है? ये हथियार राजस्थान जहां कांग्रेस की सरकार हैं, से महाराष्ट्र के जालना जा रहे थे। क्या कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल है?

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER