इंडिया / हाउडी मोदी कार्यक्रम में दिखेगी मिनी इंडिया की झलक: पतंजलि, गांधी परिवार समेत कई रहेंगे मौजूद

AMAR UJALA : Sep 17, 2019, 07:05 AM
अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितम्बर को होने जा रहा 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूद रहेंगे, वहां मिनी इंडिया की झलक देखने को मिलेगी। इस मौके पर हनुमान, पतंजलि, गांधी परिवार और चार धाम, ये सब एक साथ ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का गवाह बनेंगे।

इनके अलावा नमो मीडिया और अमेरिका के कई राज्यों में गठित ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी संगठन व विभिन्न भारतीय राज्यों के संगठन भी अपने हाथों में तिरंगा उठाए पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। अमेरिका में भारतीय नागरिकों के 612 संगठन 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

ये सभी संगठन गैर-लाभकारी संस्था 'टेक्सास इंडिया फोरम' (टीआइएफ) के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभी तक 50 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 'हाउडी मोदी' आयोजक कमेटी, टीआइएफ के संयोजक जुगल मलानी के मुताबिक, इस कार्यक्रम को लेकर विभिन्न संगठनों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।यह कार्यक्रम अमेरिका में मिनी इंडिया की झलक पेश करेगा।

'हाउडी मोदी' की सफलता के लिए हनुमान क्रिकेट क्लब, टेक्सास अपना योगदान दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर टेक्सास का पतंजलि योगापीठ फाउंडेशन भी इसके लिए दिन रात लगा है। कैलिफोर्निया की छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका, हरियाणवी इन टेक्सास, हिंदी क्लब ऑफ इलियंस और ऑस्टिन टेक्सास का गांधी परिवार भी इस कार्यक्रम की तैयारी में अपना योगदान दे रहा है।

'हाउडी मोदी' को सफल बनाने के लिए धार्मिक संगठन भी पीछे नहीं हैं... 

चार धाम हिंदू मंदिर टेक्सास, दादा भगवान परिवार ह्यूस्टन, वल्लभ विद्या मंदिर टेक्सास, वेदास वर्ल्ड जॉरजिया, वेद पुराण ज्ञान टेक्सास, योगा भारती कैलिफोर्निया और योगी डिवाइन सोसायटी टेक्सास जैसे धार्मिक संगठन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं। परम शक्ति पीठ ऑफ अमेरिका, कैलिफोर्निया, राधा कृष्णा कैलिफोर्निया, राधा कृष्णा मंदिर टेक्सास, राधा श्याम धाम टेक्सास और कांची कमाकोटी सेवा फाउंडेशन टेक्सास चेप्टर न्यू जर्सी, आदि संगठन भी 'हाउडी मोदी' के आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

अमेरिका में विभिन्न भारतीय राज्यों के संगठन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं...

इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडानिया, मध्यप्रदेश मित्रा मंडल, मलिगे कन्नड़ एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ टेक्सास, पाटीदार फाउंडेशन न्यू जर्सी, उड़ीसा कल्चर सेंटर टेक्सास, तमिलनाडु फाउंडेशन टेक्सास, तेलंगाना अमेरिकन तेलगू एसोसिएशन वर्जिनिया और तेलंगाना अमेरिकन तेलगू एसोसिएशन ऑफ फ्लोरिडा जैसे दर्जनों संगठनों की झलक भी 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में देखने को मिलेगी।

महात्मा गांधी लाइब्रेरी टेक्सास, मलखंब फेडरेशन न्यू जर्सी, नमो मीडिया न्यू जर्सी, नमस्कार फाउंडेशन टेक्सास, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी जॉर्जिया, आस्टिन, अटलांटा और टेक्सास स्थित संगठन, जैन एसोसिएशन ऑफ कैलिफोर्निया, अग्रवाल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका टेक्सास, बे एरिया तेलगू एसोसिएशन कैलिफोर्निया, शिकागो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान इन अमेरिका इलियंस, एकल विद्यालय यूएसए जॉर्जिया, भक्त महिला मंडल ऑफ ह्यूस्टन, एकल लासवेगास नेवदा और ग्लोबल हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन टेक्सास जैसे कई दूसरे संगठन भी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER