- भारत,
- 26-Jan-2026 12:19 PM (IST)
कार्ति पी चिदंबरम ने कहा कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन होता, तो सरकार के लिए पद्म पुरस्कार पाने वालों को चुनना बहुत मुश्किल होता. अब यह बहुत आसान है, बस चुनाव वाले राज्यों से लोगों को चुन लो.
- भारत,
- 26-Jan-2026 12:09 PM (IST)
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर कंबाइंड मिलिट्री बैंड, राजपूत रेजिमेंट और असम रेजिमेंट ने मार्च किया.
- भारत,
- 26-Jan-2026 11:50 AM (IST)
भारत के पहले स्वदेशी आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल HMRV का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन
- भारत,
- 26-Jan-2026 11:12 AM (IST)
इज़राइली सेना ने गाजा के उत्तरी हिस्से में ‘येलो लाइन’ क्षेत्र में एक लक्षित सैन्य अभियान चलाया. ये अभियान अंतिम बंधक, सार्जेंट फर्स्ट क्लास रैन ग्विली के लिए चलाया गया. IDF ने कहा कि ये प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक ग्विली को इज़राइल में दफनाया न जाए.
- भारत,
- 26-Jan-2026 11:11 AM (IST)
आज 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपनी पारंपरिक बग्गी में हैं. उनके साथ यूरोपीय यूनियन के दो मुख्य अतिथि भी हैं.
- भारत,
- 26-Jan-2026 11:10 AM (IST)
आज देश भर में गणतंत्र का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली की कर्तव्य पथ पर रंगारंग झांकियों की आयोजित प्रस्तुति की जा रही है. देश की सैन्य शक्ति और संस्कृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा.
#WATCH | 77th #RepublicDay🇮🇳 | National Flag unfurled at the Kartavya Path in Delhi, followed by the National Anthem with a thunderous 21-gun salute using 105 mm Light Field Guns, an indigenously developed artillery weapon system
— ANI (@ANI) January 26, 2026
(Source: DD) pic.twitter.com/Q2IgPGAE0K
- भारत,
- 26-Jan-2026 09:37 AM (IST)
सूत्रों के मुताबिक, भारत-यूरोपीय यूनियन आगे होने वाले ट्रेड एग्रीमेंट के तहत कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी 110% से घटाकर 40% करने वाला है. बाद के चरणों में टैरिफ को और घटाकर 10% किया जा सकता है. इससे लग्जरी कारों की कीमतों, EV इंपोर्ट और ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों की भारत की रणनीति पर काफी असर पड़ सकता है.
- भारत,
- 26-Jan-2026 09:36 AM (IST)
वाराणसी में आज गणतंत्रदिवस के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर को तिरंगे के रंगों के फूलों से सजाया गया.
- भारत,
- 26-Jan-2026 09:35 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि मेरे सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के गौरव, सम्मान और महिमा का प्रतीक यह भव्य राष्ट्रीय पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे. विकसित भारत के प्रति आपका संकल्प और भी मजबूत हो. यही मेरी हार्दिक कामना है.
- भारत,
- 26-Jan-2026 09:32 AM (IST)
आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. कर्तव्य पथ पर आज सैन्य शक्ति का अनोखा संगम दिखेगा. राफेल, सुखोई, जैगुआर जैसे विमान करतब दिखाएंगे. इसके अलावा देश की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति की एक शानदार झलक देखने को मिलेगी. सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. 10,000 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से अब तक कई हजार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. तूफान की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में भारी तबाही होने की आशंका है और कई दिनों तक बिजली भी गुल रह सकती है. देश-दुनिया से जुड़ी ब्रेकिंग खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…