आज की ताजा खबर LIVE: वन नेशन वन इलेक्शन होता तो पद्म अवॉर्ड चुनना मुश्किल हो जाता- कार्ति पी चिदंबरम

आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. कर्तव्य पथ पर आज सैन्य शक्ति का अनोखा संगम दिखेगा. राफेल, सुखोई, जैगुआर जैसे विमान करतब दिखाएंगे. इसके अलावा देश की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति की एक शानदार झलक देखने को मिलेगी.

आज की ताजा खबर LIVE: वन नेशन वन इलेक्शन होता तो पद्म अवॉर्ड चुनना मुश्किल हो जाता- कार्ति पी चिदंबरम

वन नेशन वन इलेक्शन होता तो पद्म अवॉर्ड चुनना मुश्किल हो जाता- कार्ति पी चिदंबरम

कार्ति पी चिदंबरम ने कहा कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन होता, तो सरकार के लिए पद्म पुरस्कार पाने वालों को चुनना बहुत मुश्किल होता. अब यह बहुत आसान है, बस चुनाव वाले राज्यों से लोगों को चुन लो.


कर्तव्य पथ पर गूंजी वीरता की धुन..कंबाइंड मिलिट्री बैंड राजपूत और असम रेजिमेंट ने किया मार्च

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर कंबाइंड मिलिट्री बैंड, राजपूत रेजिमेंट और असम रेजिमेंट ने मार्च किया.


भारत के पहले स्वदेशी आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल HMRV का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन

भारत के पहले स्वदेशी आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल HMRV का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन


तेलंगाना बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को घर पर मिला धमकी भरा खत

इज़राइली सेना ने गाजा के उत्तरी हिस्से में ‘येलो लाइन’ क्षेत्र में एक लक्षित सैन्य अभियान चलाया. ये अभियान अंतिम बंधक, सार्जेंट फर्स्ट क्लास रैन ग्विली के लिए चलाया गया. IDF ने कहा कि ये प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक ग्विली को इज़राइल में दफनाया न जाए.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का पारंपरिक बग्गी में आगमन, साथ हैं यूरोपीय यूनियन से आए मुख्य अतिथि

आज 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपनी पारंपरिक बग्गी में हैं. उनके साथ यूरोपीय यूनियन के दो मुख्य अतिथि भी हैं.


गणतंत्र का जश्न…कर्तव्य पथ शक्ति, शौर्य और संस्कृति का प्रदर्शन

आज देश भर में गणतंत्र का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली की कर्तव्य पथ पर रंगारंग झांकियों की आयोजित प्रस्तुति की जा रही है. देश की सैन्य शक्ति और संस्कृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा.


लग्जरी कारें सस्ती, भारत-EU ट्रेड डील में कार इंपोर्ट ड्यूटी 110% से घटकर 40% होगी

सूत्रों के मुताबिक, भारत-यूरोपीय यूनियन आगे होने वाले ट्रेड एग्रीमेंट के तहत कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी 110% से घटाकर 40% करने वाला है. बाद के चरणों में टैरिफ को और घटाकर 10% किया जा सकता है. इससे लग्जरी कारों की कीमतों, EV इंपोर्ट और ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों की भारत की रणनीति पर काफी असर पड़ सकता है.


तिरंगे के रंग में रंगे बाबा विश्वनाथ…गणतंत्र दिवस पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की खूबसूरत सजावट

वाराणसी में आज गणतंत्रदिवस के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर को तिरंगे के रंगों के फूलों से सजाया गया.



मेरे सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि मेरे सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के गौरव, सम्मान और महिमा का प्रतीक यह भव्य राष्ट्रीय पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे. विकसित भारत के प्रति आपका संकल्प और भी मजबूत हो. यही मेरी हार्दिक कामना है.


आज की ताजा खबर LIVE: वन नेशन वन इलेक्शन होता तो पद्म अवॉर्ड चुनना मुश्किल हो जाता- कार्ति पी चिदंबरम

आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. कर्तव्य पथ पर आज सैन्य शक्ति का अनोखा संगम दिखेगा. राफेल, सुखोई, जैगुआर जैसे विमान करतब दिखाएंगे. इसके अलावा देश की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति की एक शानदार झलक देखने को मिलेगी. सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. 10,000 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से अब तक कई हजार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. तूफान की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में भारी तबाही होने की आशंका है और कई दिनों तक बिजली भी गुल रह सकती है. देश-दुनिया से जुड़ी ब्रेकिंग खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER