उत्तर प्रदेश का वर्ष 2026-27 का बजट 11 फरवरी को पेश किया जाएग. यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया. इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि विधानमंडल का बजट सत्र 9 फरवरी से प्रारंभ होगा
SIR को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने SIR में फॉर्म-7 के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन के बाद घोषित तीन दिन के राजकीय शोक को देखते हुए 12 जिला परिषदों और उनके तहत 125 पंचायत समितियों के आम चुनावों के बाकी चरणों में बदलाव किए गए हैं. इसके अनुसार, अब मतदान 7 फरवरी 2026 को होगा और वोटों की गिनती 9 फरवरी 2026 को होगी.
दिल्ली में विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी जारी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान भाजपा विधायक अतुल भंसाली ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। भंसाली ने कहा कि कांग्रेस राज में खूब भ्रष्टाचार हुआ। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का वादा किया था, जिसे पूरा किया। सरकार ने पेपरलीक के आरोपियों को जेल भेजा। पूर्व सरकार के घोटाले खुल रहे हैं, मंत्री खुद जेल में है। मेरे खुद के जोधपुर शहर में आरयूआईडीपी के काम में 25 करोड़ का घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कर लिया। इससे बड़ी शर्मनाक बात नहीं हो सकती।
जयपुर में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए यूजीसी कानून को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है। करणी सेना के नेतृत्व में बुधवार शाम को वीर दुर्गा दास सर्किल से खातीपुरा तक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर उतरे।
प्रदर्शन के दौरान यूजीसी कानून को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई और कानून की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया गया। जुलूस में शामिल युवाओं ने इस कानून को शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के भविष्य के खिलाफ बताया।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या की बेंच ने कहा कि इसके प्रावधान स्पष्ट नहीं हैं और इनका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और UGC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही नियमों का ड्राफ्ट फिर से तैयार करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी।
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक बालमुंकुदाचार्य ने मस्जिदों पर लगे लाउस्पीकरों की तेज आवाज को कम करने का मुद्दा उठाया। शून्यकाल में नियम 295 के तहत मुद्दा उठाते हुए बालमुकुंदाचार्य ने कहा- मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों से तेज आवाज से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। बुजुर्ग और बीमार ध्वनि प्रदूषण से परेशान होते हैं।
स्थानीय लोगों ने मस्जिदों में लगे तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी करने का आग्रह किया तो झगड़े पर उतारू हो गए। सरकार को मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को नियंत्रित और कम करवाना चाहिए। साउंड लिमिट लागू करनी चाहिए।
विधानसभा में निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने पश्चिमी राजस्थाान में खेजड़ी के पेड़ काटने से हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रदेश में खेजड़ी संरक्षण कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा- आने वाले समय में पश्चिमी राजस्थान में 50 लाख खेजड़ी के पेड़ और काटने की तैयारी है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.यहां बीजेपी उम्मीदवार सौरभ जोशी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 18 मिले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को 11 वोट ही मिले.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोक सभा में 4 फरवरी को और राज्यसभा में 5 फरवरी को जवाब देंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में 18 घंटे और राज्यसभा में 16 घंटे चर्चा होगी.
चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते कुछ ही दिनों में चांदी में एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ताजा कीमतों के अनुसार चांदी आज 4 लाख रुपये को पार कर चुकी है.
रुपया ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया है. 1 डॉलर के मुकाबले रुपए ने 91.99 का स्तर छुआ. यह अभी तक का रुपए का सबसे निचला स्तर है.
पश्चिमी राजस्थान की कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की मौत हो गई। मामला तब पेचीदा हो गया, जब डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के करीब 4 घंटे बाद उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित 'सुसाइड नोट' पोस्ट हुआ। साध्वी की बुधवार शाम करीब 5:30 बजे मौत हो गई थी।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान पारित हुए 9 विधेयक (बिल) अलग-अलग कारणों से विधानसभा को लौटा दिए। राज्यपाल ने इन बिलों के कानूनी पहलुओं पर सवाल उठाते हुए वापस भेजा है। ये बिल साल 2019 से लेकर 2023 में पारित करवाए गए थे। वहीं, वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल के दौरान साल 2008 में पारित एक बिल भी लौटाया है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सर्वसम्मति से आरक्षित शेष पर दिए जाने वाले ब्याज दर को आज से 3.65 प्रतिशत पर बनाए रखने का निर्णय लिया.इसी से संबंधित एक अन्य निर्णय में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने प्राथमिक क्रेडिट दर को मौजूदा स्तर 3.75 प्रतिशत पर स्थापित करने को सर्वसम्मति से मंजूरी दी.
The Board of Governors of the US Federal Reserve System voted unanimously to maintain the interest rate paid on reserve balances at 3.65 percent, effective January 29, 2026.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
In a related action, the Board of Governors of the US Federal Reserve System voted unanimously to approve… pic.twitter.com/SfWUQ2ildm
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के संबंध में अमेरिकी सीनेट में गवाही दी. मेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, हम एक ऐसे संक्रमणकालीन चरण तक पहुंचना चाहते हैं जहां हमें एक मित्रवत, स्थिर, समृद्ध और लोकतांत्रिक वेनेजुएला मिले, जिसमें समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों में हो आप चुनाव करा सकते हैं. आप दिन भर चुनाव करा सकते हैं. लेकिन अगर विपक्ष को मीडिया तक पहुंच नहीं मिलती, अगर विपक्षी उम्मीदवारों को सरकार के कारण नियमित रूप से बर्खास्त कर दिया जाता है और उन्हें चुनाव में खड़े होने से रोक दिया जाता है, तो वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हैं. यही वह अंतिम स्थिति है जो हम चाहते हैं। हम तीन हफ्तों में वहां नहीं पहुंच पाएंगे. इसमें कुछ समय लगेगा. इसलिए पहला उद्देश्य स्थिरता था.
#WATCH | Washington DC: US Secretary of State Marco Rubio testifies in the US Senate over the capture of former Venezuelan president Nicolás Maduro
— ANI (@ANI) January 28, 2026
US Secretary of State Marco Rubio says, "We had in our hemisphere a regime operated by an indicted narco-trafficker that became a… pic.twitter.com/aMrSIMVhY3
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह करीब 11 बजे किया जाएगा. बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में उनका अंतिम संस्कार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह करीब 11 बजे किया जाएगा. बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में उनका अंतिम संस्कार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन भी बारामती जाएंगे. यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि ये नियम सामान्य वर्ग के लिए भेदभावपूर्ण है. याचिका में इस पर रोक लगाने की मांग की गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह डिब्रूगढ़ में राज्य विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे. नयी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित रहेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी ब्रेकिंग खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें