यूपी के बरेली में निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर है. इसके खिलाफ भारी संख्या में समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. अलंकार अग्निहोत्री का कहना है कि यह तानाशाही है.
नोएडा में पैरामाउंट सोसायटी टॉवर नंबर-C में एक व्यक्ति ने 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि ये कदम उठाने से पहले पति-पत्नी के बीच बहस हुई थी. मृतक पटना का रहने वाला था.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा. ये पत्र कासगंज, बहराइच, फर्रुखाबाद, बस्ती में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर लिखा है.
महानगरपालिका चुनाव में हार के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने बैठक बुलाई है. ये बैठक कल सुबह 11 बजे मुंबई के MIG क्लब में होगी. इसमें मुंबई के प्रमुख पदाधिकारी, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे मौजूद रहेंगे. बैठक में मुंबई से चुनाव लड़ने वाले 52 उम्मीदवार, विभाग अध्यक्ष और मनसे के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने नगर पालिका चुनावों की घोषणा की. 11 फरवरी को वोटिंग और 13 फरवरी को नतीजे आएंगे. नामांकन 27 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. चुनाव 116 नगर पालिकाओं और 7 निगमों के लिए होंगे.
बजट सत्र को लेकर कल सुबह 10 बजे संसद भवन परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ विपक्षी दलों की बैठक होगी
भारत-EU ट्रेड डील पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है शाह ने इस डील को अहम बताया है उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई ग्लोबल ट्रेड में भारत ने रणनीतिक सफलता हासिल की है
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर में लगातार बर्फबारी के कारण श्रीनगर आने-जाने वाली 25 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. पहले 8 फ्लाइट कैंसिल की गई थी.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में यूजीसी के विरोध में करणी सेना ने पैदल मार्च करने का ऐलान किया है. करणी सेना यूजीसी का विरोध कर रही है. करणी सेना आज सुबह 11 बजे LG गोल चक्कर से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन करेगी. करणी सेना से करण ठाकुर की अगुवाई में पैदल मार्च बुलाया गया है.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) नवयुग टनल के अंदर और आसपास ताजा बर्फबारी की वजह से बंद हो गया है.जम्मू से श्रीनगर और इसके विपरीत किसी भी गाड़ी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी.
मंगलवार यानी आज बैंकों में हड़ताल रहेगी, तमाम शाखाओं में कामकाज पर थोड़ा असर जरूर पड़ सकता है. इस बीच ग्राहक सेवाएं बिना रुकावट चलती रहेंगी. हालांकि हड़ताल की वजह से बैंक शाखाओं में कामकाज थोड़ा प्रभावित हो सकता है, क्योंकि कई कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे.
हज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जायरीन को स्वयं खाना बनाने की सुविधा नहीं मिलेगी। खाना बनाने के दौरान आग लगने की आशंका बनी रहती है. यह जानकारी कानपुर तंजीम खुद्दाम आजमीन-ए-हज की ओर से बांसमंडी स्थित हाल में लगाए गए हज प्रशिक्षण शिविर में दी गई.
हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने यूक्रेन पर अपने देश के आगामी चुनावों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया और यूक्रेनी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया. ऑर्बन का यह कदम उनके लंबे समय से चल रहे एंटी-यूक्रेन अभियान का हिस्सा माना जा रहा है.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुरमंगळवेढा मार्ग पर दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मुंबई-ठाणे की एक निजी कंपनी में कार्यरत कुछ कर्मचारी छुट्टी के दौरान तुळजापुर और अक्कलकोट दर्शन के लिए आए थे. सभी यात्री डोंबिवली निवासी बताए जा रहे हैं. दर्शन के बाद ये सभी आज रात 9 बजे के बाद पंढरपुर होकर मुंबई लौटने वाले थे. मंगळवेढा के पास क्रूजर वाहन और कंटेनर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
अमेरिका के उत्तर-पूर्वी हिस्से में खतरनाक सर्दी का तूफान आया है. इस कारण भारी बर्फबारी, जमा देने वाली ठंड और बारिश ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की खबर है. इस तूफान की वजह से अमेरिका के अर्कांसस से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 2100 किलोमीटर के इलाके में बर्फ जम गई है. इन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
भारत और यूरोपीय यूनियन ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत सफलतापूर्वक संपन्न कर ली है. इस समझौते की औपचारिक घोषणा आज की जाएगी. समीक्षा प्रक्रिया के बाद इस महत्वपूर्ण समझौते पर आधिकारिक हस्ताक्षर किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 से 30 जनवरी के बीच गोवा में आयोजित होने वाले इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2026 सम्मेलन का आज वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज बजट सत्र की रणनीति को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में 28 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान एनडीए सरकार को घेरने की रूपरेखा तैयार की जाएगी