Business / Adani Group के शेयर लगातार जा रहे नीचे, आज भी निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान

Zoom News : Feb 14, 2023, 01:14 PM
Adani Group Shares: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज सुबह को अडानी एंटरप्राइजेज (adani enterprises share price) के शेयर्स 4.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1,633.5 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, ग्रुप की कुछ कंपनियां अपने निचले लेवल पर पहुंच गई हैं. 

इन शेयरों में आई 5 फीसदी की गिरावट

अडानी पावर का शेयर आज 5.00 फीसदी फिसलकर 148.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 108.70 रुपये है. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स भी 5 फीसदी फिसलकर 1,071.00 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

ग्रुप के इन शेयरों में भी आई गिरावट

इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी गिरकर 653.40 रुपये और अडाणी टोटल गैस के शेयर टूटकर 1,135.60 रुपये रह गए हैं. इसी तरह अडानी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपये प्रति शेयर पर रह गए जबकि एनडीटीवी के शेयर 188.35 रुपये रह गए हैं. इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच फीसदी गिरावट आई है. 

5 फीसदी से कम फिसलने वाले स्टॉक्स 

अंबुजा सीमेंट के शेयर बीएसई पर 4.04 फीसदी गिरकर 328.55 रुपये, एसीसी के शेयर 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1,786.75 रुपये और अडाणी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र (एपीएसईजेड) के शेयर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 546.70 रुपये प्रति शेयर पर रह गए.

अडानी ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम

आपको बता दें अडानी ग्रुप ने शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बाद कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट को कम कर दिया है. कंपनी ने इसको 40 फीसदी कम करने का फैसला लिया है. इस टारगेट को घटाकर अब आधा कर दिया है. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER