IND vs AUS / मैच जीतने के बाद विराट ने जड़े राहुल के कसीदे, कहा- मल्टी डायमेंशनल प्लेयर है लोकेश

Live Hindustan : Jan 18, 2020, 06:48 AM
India vs Australia, 2nd ODI at Rajkot: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद लोकेश राहुल के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए उन्हें मल्टी डायमेंशनल प्लेयर कहा। साथ ही कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर यह उनकी बेस्ट पारी है। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने शुक्रवार (17 जनवरी) को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। केएल राहुल को उनकी शानदारी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। 

मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, ''हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर पैनिक बटन बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है। आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी। जब आप लोकेश राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उस जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है।''

उन्होंने कहा, ''पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए उस जैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस पारी ने उनकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया। हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं। मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते।''

उन्होंने कहा, ''तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था, मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली। वनडे प्रारूप में शिखर (धवन) हमारे लिए लगातार अच्छा काम करते रहे हैं। मैं खुश हूं कि उन्होंने रन जुटाए। रोहित जब भी रन जुटाते हैं, यह हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है।''

बता दें कि भारत को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेटों के करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार (19 जनवरी) को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER