IND vs AUS / दूसरे टेस्ट में पुजारा पर सबकी नजरे, इतिहास रचने का बड़ा मौका

Vikrant Shekhawat : Dec 23, 2020, 07:48 PM
IND vs AUS | ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी आत्मविश्वास में हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम बिना कोहली (Virat Kohli) के मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की टीम 50वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। दूसरे टेस्ट मैच में भी दिलचस्प रिकॉर्ड बन सकते हैं। बता दें कि कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे भारत की कप्तानी करेंगे तो वहीं शुबमन गिल के साथ-साथ ऋषभ पंत की भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। 

# चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने से केवल 117 रन पीछे हैं। मेलबर्न टेस्ट में 117 रन बनाते ही पुजारा 6000 टेस्ट रन पूरा कर लेंगे। ऐसा करते ही पुजारा 11वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। पुजारा ने अब तक 78 टेस्ट की 130 पारियों में 5883 रन बनाए हैं। 

# टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अबतक 147 विकेट हासिल किए हैं। 3 विकेट लेते ही उमेश टेस्ट में 150 विकेट पूरे कर लेंगे। भारत की ओर से ऐसा कमाल करने वाले उमेश यादव 17वें गेंदबाज बन जाएंगे। पहले टेस्ट में उमेश ने 3 विकेट लिए थे। 

#  नाथन लियोन (Nathan Lyon) टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने से मजह 9 विकेट दूर हैं। बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच के दौरान लियोन इस खास रिकॉर्ड को पूरा कर सकते हैं। यदि ऑफ स्पिनर लियोन 400 टेस्ट विकेट पूरा कर पाने में सफल रहे तो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शेन वार्न ने लिए हैं। वॉर्नर ने 708 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं ग्लेन मैकग्राथ 563 टेस्ट विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। 

# मेलबर्न टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 100 test match) के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी जिसके खिलाफ भारत ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 122 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। 

# मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। स्टार्क अबतक 248 विकेट टेस्ट में ले चुके हैं। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टार्क 2 विकेट लेते ही टेस्ट में 250 विकेट पूरे कर लेंगे। स्टार्क के द्वारा ऐसा करते ही वह मिचेल जॉनसन (313) के बाद दूसरे बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन जाएंगे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER