देश / कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान, मिलेगे 4 लाख रुपये गृह मंत्रालय का फैसला

Live Hindustan : Mar 14, 2020, 04:16 PM
दिल्ली:  कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोविड-19 को आपदा घोषित किया है और कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से COVID19 को एक आपदा के रूप में माना है। 

साथ ही गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये का भुगतान मुआवजा के रूप में किया जाएगा। इसके तहत राहत कार्यों में शामिल या प्रतिक्रिया गतिविधियों में शामिल लोग भी शामिल होंगे।

दरअसल, पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 83 हो गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक दो लोग जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में पहली मौत के बाद दूसरी मौत दिल्ली में शुक्रवार को दर्ज की गई। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER