देश / बिहार में BJP को नीतीश ने दिया झटका, केजरीवाल ने रावण का दिया उदाहरण

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन छोड़ कर आरजेडी के साथ सरकार बना ली है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर कहा है कि भाजपा के अहंकार की वजह से सहयोगी दल उसका साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने ऐसा कहते हुए रावण के अहंकार का भी उदाहरण दिया।

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन छोड़ कर आरजेडी के साथ सरकार बना ली है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर कहा है कि भाजपा के अहंकार की वजह से सहयोगी दल उसका साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने ऐसा कहते हुए रावण के अहंकार का भी उदाहरण दिया।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''बिहार में जो घटनाएं घट रही हैं वह दिखाता है कि भाजपा बहुत अहंकारी होती जा रही है। उसके अहंकार की वजह से जनता भी उससे दुखी होती जा रही है देशभर में और सहयोगी दल भी साथ छोड़ रहे हैं। शिवसेना ने उनका साथ छोड़ दिया। अकाली दल ने साथ छोड़ दिया, जेडीयू ने साथ छोड़ दिया। अहंकार तो रावण का भी नहीं चला था। आप सत्ता में आते हो तो एक चीज सबसे जरूरी होती है कि आपको विनम्र रहना होता है। आपको जनता के सामने हाथ जोड़कर, लोगों के सामने पूरी विनम्रता के साथ काम करना होता है। अहंकार हो जाता है तो आपका पत्तन शुरू हो जाता है।'' 

मोदी-योगी में शायद झगड़ा: केजरीवाल

60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त बस सफर देने को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी-योगी में शायद झगड़ा चल रहा है। उन्होंने कहा, ''मैं भी दंग रह गया था। प्रधानमंत्री मोदी जी ने खुलकर कहा है 'फ्री की चीजें नहीं होनी चाहिए' और योगी जी ने कहा 'भई हम तो देंगे'। लगता है कुछ लड़ाई-झगड़ा हुआ है। आप उनसे पूछिए, उन्होंने अपने बॉस के खिलाफ क्यों काम किया।''