स्पोर्ट्स / एशियन बैडमिंटन - सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, अंतिम-8 में साइना का मुकाबला यामागुची से

Dainik Bhaskar : Apr 25, 2019, 06:22 PM
वुहान. स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु एशियन बैंडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। साइना ने कोरिया की किम गा इयुन को सीधे गेम में 21-13, 21-13 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त साइना अब अंतिम-8 में तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।

दूसरी ओर, चौथी वरीयता सिंधु ने इंडोनेशिया की चोइरुनिसा को 33 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-19 से शिकस्त दी। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की काई यानयान के खिलाफ खेलेंगी।

क्वार्टर फाइनल में समीर का मुकाबला शी युकी से

मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-15 समीर वर्मा ने हॉन्गकॉन्ग के लॉन्ग अंगुस को 21-12 21-19 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी युकी से होगा।

मिक्स्ड डबल्स में भारत को निराशा हाथ लगी

मिक्स्ड डबल्स में उत्कर्ष अरोड़ा-करिश्मा वाडकर की जोड़ी को हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमेनुएले की इंडोनेशियाई जोड़ी ने 21-10 21-15 से हराया। वहीं, वेंकट गौरव प्रसाद और जुही देवगन की जोड़ी को यिलयु वान्ग और डोन्गपिंग हुआंग की चीनी जोड़ी ने 21-10, 21-9 से हराया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER