स्पोर्ट्स / बैडमिंटन - मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे किदांबी-सिंधु, प्रणव के बाद साइना भी हारीं

Dainik Bhaskar : Apr 03, 2019, 06:32 PM
कुआलांलपुर. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा को 21-18, 21-16 से हराया। महिला एकल में पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने जापान की आया ओहोरी को 22-20, 21-12 से हराया। दूसरी ओर, एचएस प्रणव और साइना नेहवाल को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। प्रणव को थाईलैंड के सितथीकोम थाममासिन ने 12-21, 21-16, 21-14 से हराया। वहीं, साइना को थाईलैंड की पी. चोचुवॉन्ग ने 20-22, 21-15, 21-10 से हराया।

प्रणव खुद से 13 रैकिंग नीचे वाले शटलर से हारे

किदांबी की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 7 और एहसान की 41वीं है। दोनों के बीच तीन बार हुई है। किदांबी दो और एहसान ने एक बार जीते। इससे पहले दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 13 अप्रैल 2017 को सिंगापुर ओपन में हुआ था। तब किदांबी ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 18-21, 21-19, 22-20 से हराया था।

प्रणव इस समय दुनिया के 21वें, जबकि थाममासिन 34वें नंबर के मेन्स शटलर हैं। प्रणव और थाममासिन के बीच यह तीसरा मुकाबला था। इसके पहले के दो मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक जीत हासिल की थी।

थाममासिन के खिलाफ प्रणव ने आखिरी जीत 9 अप्रैल 2014 को सिंगापुर ओपन में हासिल की थी। तब भारतीय शटलर ने थाममासिन को 21-17, 14-21, 21-11 से हराया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER