बदलाव / आज से सुबह 9 बजे खुलेंगे बैंक एक घंटा ज्यादा होगा कामकाज

Zoom News : Apr 18, 2022, 09:26 AM
सभी बैंक, फॉरेक्स व सिक्योरिटी मार्केट सोमवार से सुबह 10 बजे के बजाय 9 बजे से खुलेंगे। आरबीआई के मुताबिक, 18 अप्रैल 2022 से बैंकों  के खुलने का समय बदला गया है। लेकिन, बंद होने का समय वही रहने से बैंकों में एक घंटा ज्यादा काम होगा। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 18 अप्रैल 2022 से बैंकों के खुलने का समय में बदलाव किया है। आरबीआई के निर्देश के मुताबिक अब सभी बैंक 10 बजे के बजाए 9 बजे से खुलेंगे। 

बैंकों के खुलने के समय में सिर्फ बदलाव किया गया है, बैंक बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। अब रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक अब फिर से इसे सामान्य कर दिया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER