India Lockdown / बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान

Vikrant Shekhawat : May 31, 2021, 12:56 PM
पटनाः बिहार में आठ जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। सीएमजी की बैठक के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

दरअसल, बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था। कोरोना को देखते हुए आज जिलों की समीक्षा की गई। इस दौरान कुछ रिपोर्ट भी देखे गए। अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिया गया है। पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था। वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था। बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना की संख्या कम हुई है।

अभी चार घंटे ही खुल रही हैं जरूरी सामान की दुकानें

बिहार में लॉकडाउन के पहले हर दिन दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे थे। बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होता देख तुरंत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया। इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या में कमी आई। अभी जरूरत के सामान की दुकानों को चार घंटा ही खोला जा रहा है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER