West Bengal Politics / BJP का बंगाल में दंगे और खराब कानून व्यवस्था पर फूटा गुस्सा, अमित शाह ने CM ममता से मांगी रिपोर्ट

Zoom News : Apr 04, 2023, 06:25 PM
West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहे दंगों और खराब कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक बंगाल BJP अध्यक्ष ने गृह मंत्री शाह को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने हिन्दुओं और अल्पसंख्यको पर लगातार बंगाल में निशाना बनाया जाने को लेकर चिंता व्यक्त की थी. बंगाल BJP अध्यक्ष की चिट्ठी मिलने के बाद गृह मंत्री ने सीएम ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह दंगाइयों को बच कर भागने नहीं देंगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा करा कर भगवान राम के नाम को बदनाम किया.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. ममता ने कहा, ‘‘हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है. उन्होंने बंगाल में हिंसा के लिए अन्य राज्यों से गुंडों को लाया, जो हमारी संस्कृति में नहीं है.’’ उन्होंने कहा,‘‘वे एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं. लेकिन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं है, वे महज राजनीतिक गुंडे हैं. मैं हर किसी से शांति बरतने की अपील करती हूं.’’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा का कहना है कि यदि पार्टी बिहार में सत्ता में आती है, तो यह दंगाइयों को उल्टा लटका देगी. तो फिर, वह अपने उन गुंडों के लिए ऐसा क्यों नहीं कर रही, जो बंगाल में संकट पैदा कर रहे हैं? पुण्य का काम घर से ही शुरू होता है.’’

शाह ने बिहार के नवादा जिले में हाल में एक रैली में कहा था कि अगर बिहार में 2025 में भाजपा की सरकार बनती है, तो दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा. बिहार में भी राम नवमी के त्योहार के दौरान साम्प्रदायिक झड़पें हुई थीं. ममता ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘बाम’ (वाम दल) और ‘राम’ ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हाथ मिला लिये हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER