Bihar News / बिहार की सरयू नदी में नाव पलटी, 18 लोगों के डूबने की आशंका

सारण के माँझी के मटियार घाट पर सरयू नदी में नाव पलटने से उस पर सवाल 18 लोगों के डूबने की आशंका है। डूबनेवाले लोगों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त जब हुआ जब नाव पर सवार लोग परवल की खेती कर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि सभी लोग एक छोटी नाव पर सवाल होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच सरयू नदी की तेज धारा में नाव पलट गई। इस हादसे में 18 लोगों के डूबने की आशंका है।

Bihar News: सारण के माँझी के मटियार घाट पर सरयू नदी में नाव पलटने से उस पर सवाल 18 लोगों के डूबने की आशंका है। डूबनेवाले लोगों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त जब हुआ जब नाव पर सवार लोग परवल की खेती कर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि सभी लोग एक छोटी नाव पर सवाल होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच सरयू नदी की तेज धारा में नाव पलट गई। इस हादसे में 18 लोगों के डूबने की आशंका है। जिले के डीएम,एसपी, एसडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अमला घटनास्थल पहुंच चुका है।