स्मार्टवॉच / boAt की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये

Zoom News : Mar 10, 2021, 11:42 AM
Boat Flash Watch स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वॉच के राइट साइड में सिंगल बटन दिया गया है और ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसमे हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग फीचर दिया गया है. साथ ही ये IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस है.

Boat Flash Watch की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे बोट की वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया से आज से ही खरीद सकते हैं. इस वॉच को ग्राहक एक्टिव ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और विविद रेड स्ट्रैप कलर्स में खरीद पाएंगे.

स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में राइट साइड में एक फिजिकल बटन के साथ 1.3-इंच कैपेसिटिव कलर LCD टच डिस्प्ले दिया गया है.  इसमें डुअल-टोन सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ मैटेलिक डिजाइन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है.

Boat Flash Watch की बैटरी 200mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 7 दिन तक चलाया जा सकता है. साथ ही यहां आपको 15-20 दिन का स्टैंडबाय टाइम भी मिलेगा. ट्रैकिंग की बात करें तो इस वॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.

इन सबके अलावा बोट की इस नई स्मार्टवॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग वाला फीचर बिल्ट-इन दिया गया है. साथ ही ये IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस  है.

स्मार्टवॉच होने के नाते ये मीडिया कंट्रोल, फोन नोटिफिकेशन्स, अलार्म्स, रिमाइंडर्स ओ कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ भी आता है. इसमें यूजर्स को टोटल 6 वॉच फेसेस मिलेंगे और इसका वजन 33 ग्राम है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER