भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) / BSNL नेलॉन्च किया 199 रुपये का रिचार्ज प्लान, Airtel, Jio और Vodafone- Idea को छोड़ा पीछे

Zoom News : Dec 17, 2020, 02:27 PM
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आए दिन लगातार नए ऑफर्स निकाल रही है. BSNL के इन तमाम ऑफर्स की वजह से Airtel, jio और Vi जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा चैलेंज मिल रहा है. अब हाल ही में BSNL ने 199 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस रिचार्ज में इतने जबर्दस्त ऑफर दिए जा रहे हैं कि तमाम निजी ऑपरेटर्स की हालत खराब होने लगी है.

टेक साइट Telecom Talk के अनुसार BSNL के नए 199 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क में 250 मिनट रोजाना मुफ्त कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा रोज 100 SMS मुफ्त हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक BSNL इस नए 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को क्रिसमस पर लॉन्च करने वाली है. 

BSNL अगले साल 1 जनवरी से अपने मौजूदा 186 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद करने वाली है. नया 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मौजूदा 186 रुपये वाले प्लान का रिप्लेसमेंट होगा.

Reliance Jio अपने मौजूदा 249 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 2जीबी डेटा देती है. जबकि BSNL मात्र 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2जीबी डेटा ऑफर करेगी.

निजी टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel भी अपने ग्राहकों को 2जीबी वाला डेटा काफी महंगा बेचती है. Airtel का अनलिमिटेड कॉल और 2जीबी डेटा वाला प्लान 298 रुपये में मिलता है.

वोडाफोन आइडिया (Vodafone- Idea) भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक 199 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. लेकिन इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना मात्र 1जीबी डेटा ही मिल पाता है. इस हिसाब से BSNL का नया 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सबसे शानदार है. 


 


 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER