देश / CBI ने PNB के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, ऑफिसरों ने की नीरव मोदी जैसी धोखाधड़ी

Zee News : Jun 11, 2020, 09:26 AM
भुवनेश्वर: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने ओडिशा में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खिलाफ 32 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ये मामला बिल्कुल नीरव मोदी की तरह है। जिसमें बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर Global Trading Solution Ltd ने CC और Lc की सुविधा ली। फिर पैसों को दूसरी कंपनियों में ट्रासंफर कर दिया। CBI ने इसमें PNB के चार बैंक अधिकारियों और कंपनी मालिक अभिनाष मोंहती समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

CBI ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पश्चिम बंगाल में चिट फंड कंपनियों द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामले में भी तीन केस दर्ज किए हैं। दरअसल शारदा चिट फंड घोटाला सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चिट फंड कंपनियों द्वारा की गई धोखाधड़ी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी और दोनों राज्यों में चिट फंड धोखाधड़ी मामले CBI को जांच के लिए आदेश दिए गए थे। तीन मामले कोलकाता ब्रांच ने दर्ज किए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER