COVID-19 Update / सीरम के सीईओ ने सरकार से पुछा- क्या कोविड टीकों के लिए है 80 हजार करोड़ रुपये

Zoom News : Sep 26, 2020, 04:50 PM
नई दिल्ली। पुरा देश कोरोना की मार झेल रहा है ओर वेक्सिन का अभी भी कुछ पता नही है इसी के चलते भारत के लिए अगली चुनौती पर बात करते हुए, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सरकार से पूछा कि क्या केंद्र सरकार कोविड-19 टीकों की खरीद और वितरण के लिए अगले एक साल में  80,000 करोड़ रु खर्च कर सकती है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये होंगे? क्योंकि भारत में सभी के लिए वैक्सीन  खरीदने और वितरित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी ही रकम की जरूरत है। पूनावाला ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, यह अगली चुनौती है, जिससे हमें निपटना होगा।

बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, उत्पादित खुराकों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है, जो नये कोरोना वायरस के लिए कई अलग-अलग वैक्सीन पर काम कर रहा है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER