Rajasthan Weather Update / बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश

Zoom News : Apr 21, 2022, 11:35 AM
राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाने और कहीं हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। जिससे मौसम सुहाना हो गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार नागौर, सीकर, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ औऱ आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, धूल भरी आंधी, और हल्की वर्षा होने की संभावनाएं हैं। 

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने तीन दिनों का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही करीब 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में दो से तीन गिरावट हो सकती है। वहीं 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER