Jaipur / सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व भंडारा का समापन

Zoom News : Jan 04, 2023, 12:18 PM
Jaipur : - श्री राम सिमिति तत्वावधान में श्री राम नगर विस्तार ,झोटवाड़ा , जयपुर स्थित श्री राम पार्क में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ। श्रीमद्भागवत कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसवध, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायकों ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। इस कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों भक्तों ने आनंद उठाया। उन्होंने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने को कहा। जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

श्री राम सिमिति के अध्यक्ष हेमंत सोमरा  ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को सुबह हवन एवं पूर्णाहुति तथा शाम को भंडारे का आयोजन आयोजकों द्वारा किया गया।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER