- भारत,
- 02-Nov-2023 04:00 PM IST
Lok Sabha Election: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस की मौजूदा भूमिका को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कांग्रेस पार्टी को अब इसकी कोई चिंता नहीं है. फिलहाल कांग्रेस को पांच राज्यों के चुनाव की ज्यादा चिंता है. कांग्रेस इसी में लगी हुई है. इंडिया गठबंधन और 2024 के चुनाव को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हो रही है. नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि हम सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को ही आगे बढ़ने का काम कर रहे थे लेकिन कांग्रेस को इसकी कोई चिंता नहीं है.नीतीश कुमार ने ये बातें पटना में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली के दौरान कही है. पटना के मिलर ग्राउंड के मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव समाप्त होने के बाद हो सकता है कांग्रेस का ध्यान इधर जाए और उसके बाद वह गठबंधन के सभी दलों को बुलाए लेकिन फिलहाल कांग्रेस को इन सब बातों की कोई चिंता नहीं है और उसके नेता पांच राज्यों के चुनाव में ही लगे हुए हैं.नीतीश कुमार ने की थी गठबंधन की पहलबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को एकजुट करने की सबसे पहले पहल शुरू की थी. इस सिलसिले में नीतीश कुमार लखनऊ में अखिलेश यादव, कोलकाता में ममता बनर्जी, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, मुंबई में उद्धव ठाकरे, झारखंड में हेमंत सोरेन जैसे नेताओं से जाकर मिले थे, फिर ममता बनर्जी की सलाह पर सबसे पहले पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी.‘भाजपा हटाने का ठीक से नहीं हो रहा काम’जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने आगे बढ़कर विपक्षी दलों की एकता को I.N.D.I.A. नाम दिया गया था. विपक्षी दलों की तीन बैठकें हो चुकी हैं. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि विपक्षी दलों के गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को इस गठबंधन की कोई चिंता ही नहीं है. इस गठबंधन ने भाजपा को सत्ता से हटाने का जो संकल्प व्यक्त किया था, उस दिशा में अब कोई काम नहीं हो रहा है.
