Gujarat Election 2022 / 'कांग्रेस नेता 100 गाली पूरी कर चुके हैं'- PM को भस्मासुर बताने पर BJP का पलटवार

Zoom News : Dec 03, 2022, 01:56 PM
Narendra Modi News: कर्नाटक के कांग्रेस नेता द्वारा पीएम मोदी को भस्मासुर कहे जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.  बीजेपी ने शनिवार को निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गालियों का प्रयोग कर खुद को गाली देने वाली पार्टी के रूप में स्थापित किया है.' 

संबित पात्रा ने कहा, 'कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व सांसद बीएस उगरप्पा ने मोदी जी को अभी भस्मासुर कहा है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी भस्मासुर हैं और पूरे हिंदुस्तान और बच्चों के भविष्य को भस्म करने में लगे हुए हैं.' उन्होंने कहा, ' रह-रह कर पीएम मोदी जी के लिए जिस प्रकार की गालियों का प्रयोग कांग्रेस नेता कर रहे हैं उनके लिए यह सामान्य बात हो गई है.  अभी हाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी जी को रावण कहा. सोनिया गांधी ने तो मोदी जी को मौत का सौदागर तक कह डाला था.'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं ने मोदी जी को नीच, यमराज और क्या-क्या नहीं कह दिया. इस तरह कांग्रेस के नेता 100 गाली पूरे कर चुके हैं. यह इनकी सोच को दर्शाता है.' उन्होंने कहा, 'हम गुजरात और देश की जनता से हम आह्वान करते हैं कि वह लोकतंत्र रूपी चक्र धारण करके ऐसी कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक रूप से समापन करे.'

'सिसोदिया को कई नहीं बचा सकता'

इस दौरान बीजेपी ने एक बार फिर दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले का जिक्र कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. पात्रा ने कहा, 'सिसोदिया का एक्साइज पॉलिसी घोटाले में बहुत बड़ा हाथ है, जांच चल रही है, कोई भी उन्हें बचा नहीं सकता है.' उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल झूठ को सच बनाने की कोशिश करते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट मिल गया है और जो एक्साइज पॉलिसी में घोटाला हुआ है वह कोई घोटाला नहीं है, लेकिन ये बचने वाले नहीं हैं.'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER