Lok Sabha Election / कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इस बार 43 नाम, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Zoom News : Mar 12, 2024, 08:47 PM
कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में असम, गुजरात, मध्य प्रदेश,उत्तराखंड, राजस्थान और दमन दीव के लिए कुल 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है. वहीं, राजस्थान में पार्टी ने जालौर सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 10 पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इनमें बीकानेर से गोविंद मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वा, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक से हरीश मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा,जालौर सिरोही से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, चित्तौड़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है.

गुजरात में 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में गुजरात की 26 सीटों में से 7 पर उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने कच्छ से नितीश भाई ललन, बांसकांठा से गेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम से भारत मकवाना, पोरबंदर से ललित भाई वसोया, बारडोली से सिद्धार्थ चौधरी, वलसाड से अनंत भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

मध्य प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उसमें छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकच अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल खरते, बैतूल से रामू टेकाम को टिकट मिला है.

असम की 14 में 12 सीट पर उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस पार्टी ने असम की 12 लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने कोकराझार से गरजन मैशरे, ढुबरी से रकीबुल हसन, बारपेटा से दीप बयान, दर्रा उदलगुरी से मधाब राजवंशी, गुवाहाटी से मीरा बोर्थाकुर गोस्वामी, दिफू से जयराम एंगलोंग, करीमगंज से हाफिज राशिद अहम चौधरी, सिलचर से सुरज्य कांत सरकार, नगांव से प्रद्युत बोरदोलोई, काजीरंगा से रोजेलिना तिरके, सोनितपुर से प्रेम लाल गंजु और जोरहाट से गौरव गोगोई को उम्मीदवार घोषित किया है.

उत्तराखंड की चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार

उत्तराखंड की जिन चार सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं उसमें टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुंटसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा प्रदीप टम्टा का नाम शामिल हैं. वहीं, दमन और दीव में केतन दहयाभाई पटेल को टिकट दिया है.

असम के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

  • कोकराझार- एसटी गर्जन मैशरी
  • धुबरी- रकीबुल हुसैन
  • बारपेटा- दीप बायन
  • दर्रांग - उदलगुरी माधब राजबंशी
  • गुवाहाटी- मीरा बारठाकुर गोस्वामी
  • दीफू - एसटी जॉयराम एंगलेंग
  • करीमगंज- हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी
  • सिलचर - एससी सूर्यकांत सरकार
  • नागांव- प्रद्युत बोरदोलोई
  •  काजीरंगा- रोज़ेलिना तिर्की
  •  सोनितपुर- प्रेम लाल गंजू
  •   जोरहाट- गौरव गोगोई
गुजरात के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

  • कच्छ - एससी नीतीशभाई लालन
  • बनासकांठा- जेनीबेन ठाकोर
  • अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता
  •  अहमदाबाद पश्चिम - एससी भरत मकवाना
  •   पोरबंदर- ललितभाई वसोया
  •    बारडोली - एसटी सिद्धार्थ चौधरी
  •   वलसाड - एसटी अनंतभाई पटेल
 मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

  • भिंड -एससी फूल सिंह बरैया
  • टीकमगढ़ - एससी पंकज अहिरवार
  • सतना-सिद्धार्थ कुशवाह
  • सीधी- कमलेश्वर पटेल
  • मंडला-एसटी ओमकार सिंह मरकाम
  • छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
  • देवास - एससी राजेंद्र मालवीय
  • धार - एसटी राधेश्याम मुवेल
  • खरगोन - एसटी पोरलाल खरते
  •  बैतूल-एसटी रामू टेकाम
राजस्थान के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

  • बीकानेर - एससी गोविंद राम मेघवाल
  • चूरू- राहुल कस्वां
  • झुंझुनू- बृजेन्द्र ओला
  • अलवर- ललित यादव
  • भरतपुर - एससी सुश्री संजना जाटव
  • टोंक-सवाई माधोपुर हरीश चन्द्र मीना
  • जोधपुर- करण सिंह उचियारड़ा
  • जालोर- वैभव गहलोत
  • उदयपुर - एसटी ताराचंद मीना
  • चित्तौड़गढ़- उदयलाल आंजना
उत्तराखंड के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

  • टिहरी गढ़वाल- जोत सिंह गुंटसोला
  • उत्तराखंड- गढ़वाल गणेश गोदियाल
  • उत्तराखंड- अल्मोडा - एससी प्रदीप टम्टा
दमन के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

दमन और दीव - डीआईयू केतन दहयाभाई पटेल

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER