Coronavirus / भारत का यह राज्य अब तक था कोरोना से सेफ, आज पहली मौत हुई, इतने लोग है संक्रमित

Zoom News : Oct 28, 2020, 03:59 PM
Coronavirus: मिजोरम में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। मिजोरम अब तक एकमात्र ऐसा राज्य था जहां कोविड-19 के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मिजोरम में अब तक  2,607 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 80 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 27 स्कूली छात्र, सेना के 11 जवान और मिजोरम आर्म्ड पुलिस (एमएपी) का एक कर्मी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि सेना के जवान और एमएपी कर्मी अन्य राज्यों से लौटे थे।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से सबसे अधिक 76 मामले आइजोल जिले , उसके बाद लॉन्गतलाई में दो और खाव्ज़व्ल तथा सैत्लाव में एक-एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक बार फिर संक्रमित पाई गई महिला को आइजोल स्थित कोविड देखभाल केन्द्र से छुट्टी मिल गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 374 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है 2,233 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां मरीजों के ठीक होने की दर 85।66 प्रतिशत है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER