- भारत,
- 05-Nov-2019 07:54 AM IST
जयपुर | अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘महा’ का राजस्थान पर भी असर पड़ेगा। माैसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘महा’ तेजी से तटीय इलाकाें की तरफ बढ़ रहा है। यह 6 नवंबर की रात गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय इलाकाें से टकराएगा। इससेे दक्षिणी-पूर्वी इलाकाें में लाे प्रेशर एरिया डवलप हाेगा और 7 नवंबर काे प्रदेश के कई जिलाें में कहीं भारी, कहीं हल्की बारिश हो सकती हैं। 80-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।माैसम विभाग ने राजस्थान के 13 जिलाें में यलाे अलर्ट यानी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमेें काेटा, बारां, झालावाड़, टाेंक, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्ताैड़गढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सिराेही जिले शामिल हैं। इस दाैरान तेज हवाएं भी चलेंगी। हालांकि चक्रवात का असर एक ही दिन रहने की संभावना है। फिलहाल माैसम विभाग चक्रवात महा की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।
