नोएडा / यमुना एक्सप्रेस-वे पर खतरनाक एक्सीडेंट, किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकराई कार, 3 की मौत

Zoom News : Jun 13, 2021, 10:45 AM
Delhi: यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्तपाल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक से ओला कैब पीछे से आकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

हादसा बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुआ रविवार सुबह तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर हुआ। हादसे के शिकार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं। 

पुलिस के मुताबिक, ओला कैब (DL01 ZD 1791) यूपी के औरैया से दिल्ली जा रही थी। कार में 5 लोग सवार थे। सुबह-सुबह एक्सप्रेस हाइवे पर किनारे खड़े खराब ट्रक (UP17 AT 7419) में ओला कैब ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। 

इस हादसे में जान गंवाने वालों में संतोष कुमार, उषा देवी और सतपाल सिंह हैं। जबकि, सोनू सिंह और प्रताप सिंह घायल हुए हैं। 

घायलों को कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जबकि, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER