IND vs AUS / ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका, डेविड वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर

Zoom News : Dec 23, 2020, 10:45 AM
IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से सीरीज में आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ग्रोइन इंजरी और ऑस्ट्रेलिया के सख्त कोविड-19 नियमों की वजह से मेलबर्न टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर सीन अबॉट भी चोट की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि वार्नर चोट की वजह से आखिरी दो एकदिवसीय और पहले टेस्ट से बाहर रहे थे। हालांकि वह चोट से तेजी से उबर रहे थे और हाल ही में सिडनी में बढ़ते कोरोना मामलों और सुरक्षा उपायों को देखते हुए मेलबर्न पहुंचे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और ऐसे में बाएं हाथ का बल्लेबाज बॉक्सिंग डे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। 

वार्नर के बाहर रहने की वजह से अब लगभग तय है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी। उनकी तरफ से एक बार फिर से मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ही पारी की शुरुआत करेंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER