Delhi News / दिल्ली के CM ने कहा, 'केजरीवाल अगर भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है'

Zoom News : Apr 15, 2023, 02:30 PM
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल सीबीआई से पूछताछ से पहले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों एजेंसियों ने झूठे सबूत पेश कर कोर्ट को गुमराह किया जिसके चलते मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं।

सिसोदिया पर फोन तोड़कर सबूत मिटाने का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने 14 फोन तोड़कर सबूत मिटाने का काम किया। केजरीवाल ने कहा कि ये फोन चालू हालत में है लेकिन कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर सिसोदिया को फंसाया गया। केजरीवाल ने कहा कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया; उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली।

मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया; हमने लोगों में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जताई है, वे इस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं। मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER