- भारत,
- 31-Mar-2024 11:40 PM IST
DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 13वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 रन से हराया। विशाखापट्टनम में रविवार के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने 20 ओवर में 191 रन बनाए। 192 रन के टारगेट के सामने चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। चेन्नई से अजिंक्य रहाणे ने 30 बॉल पर 45 रन बनाए, जबकि एमएस धोनी ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाए। दिल्ली से मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। वहीं 2 सफलताएं खलील अहमद को भी मिलीं।DC के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाए। डेविड वॉर्नर (52 रन) ने IPL करियर की 62वीं फिफ्टी जमाई। पृथ्वी शॉ ने 27 बॉल पर 43 रन बनाए। CSK से मथीश पथिराना को 3 विकेट मिले।धोनी ने आखिरी ओवर में चार बाउंड्री जमाईएमएस धोनी ने आखिरी ओवर डालने आए एनरिक नोर्त्या के ओवर में चार बाउंड्री जमाई। इनमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। इस ओवर में 20 रन बनाने, लेकिन चेन्नई 20 रन से ही मैच हार गई।चेन्नई की शुरुआत रही खराबसीजन के शुरुआती दोनों मैच अपने घर में खेलकर जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार दूसरे मैदान पर खेल रही थी. घर से बाहर उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में ही कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को खलील अहमद ने आउट कर दिया और फिर तीसरे ओवर में खलील ने रचिन रविंद्र का भी अंत कर दिया. चेन्नई ने 3 ओवरों में सिर्फ 9 रन बनाए थे और 2 विकेट गिर गए थे.पंत का धमाकेदार अर्धशतकयहां से रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और फिर 15वें ओवर में मतीषा पतिरणा ने लगातार 3 गेंदों के अंदर तूफानी यॉर्कर पर मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया. ऐसे में दिल्ली का बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने आखिर अपना कमाल दिखाते हुए सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. इसके दम पर दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए.