Google Photos Download / एक बार में डाउनलोड करें गूगल फोटो से सारे फोटो, बेहद आसान है ये तरीका

Vikrant Shekhawat : May 31, 2024, 09:45 AM
एक बार में डाउनलोड करें गूगल फोटो से सारे फोटो, बेहद आसान है ये तरीका
एक बार में डाउनलोड करें गूगल फोटो से सारे फोटो, बेहद आसान है ये तरीका

Google Photos Download : स्मार्टफोन के फोटो का बैकअप 'गूगल फोटो' में सेव होता रहता है. कई बार लोगों को गूगल फोटो से अपने फोटो डाउनलोड करने में परेशानी होती है. लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे एक ही बार में गूगल फोटो में सेव सारे फोटो डाउनलोड हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि यह सब कैसे होगा.

1 / 5
Google Photos Download
Google Photos Download

गूगल फोटो से फोटो डाउनलोड करने के लिए गूगल अकाउंट पर लॉगइन करें. उस अकाउंट से ही लॉगइन करें जिसके आप फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं. नीचे जाकर आपको “Data and privacy” का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. (Google)

2 / 5
Google Photos Download
Google Photos Download

डेटा एंड प्राइवेसी पर सेक्शन में आने के बाद “Download or delete your data” ऑप्शन ढूंढे और उस पर क्लिक करें. गूगल फोटो से फोटो डाउनलोड करने के लिए एक ऑप्शन “Download your data” दिखेगा, इस पर क्लिक करें और आगे बढ़ें. (Google)

3 / 5
Google Photos Download
Google Photos Download

अब “CREATE A NEW EXPORT” सेक्शन में जाएं और “Select data to include” को चेक करें. यहां आप वो डेटा सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करना है. इस लिस्ट में “Google Photos” को सेलेक्ट करें. इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करें. (Google)

4 / 5
Google Photos Download
Google Photos Download

यहां आपको “Choose file type, frequency, and destination” में फाइल का टाइप सेलेक्ट करना है. इसके अलावा यह चुनने की भी सुविधा मिलेगी कि ये डाउनलोड एक ही बार करना है हर 2 महीने में गूगल फोटो अपने आप डाउनलोड हो जाएं. (Google)

5 / 5
Google Photos Download
Google Photos Download

यहां से आप डाउनलोड फाइल का फॉर्मेट .zip या .tgz में से चुन सकते हैं. डेस्टिनेशन ऑप्शन में इमेल पर लिंक, एड टू गूगल ड्राइव, एड टू ड्रॉपबॉक्स, एड टू वनड्राइव और एड टू बॉक्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं. फिर सबसे बड़े फाइल साइज ऑप्शन को सेलेक्ट करके “Create export” पर क्लिक करें. इससे सारे फोटो एक साथ डाउनलोड हो जाएंगे. (Google)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER