- भारत,
- 16-Sep-2022 10:54 PM IST
Dream Girl 2 | आयुष्मान खुराना की सफल फिल्म 'ड्रीम गर्ल' साल 2019 में रिलीज हुई थी। अब इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है। इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं। साउथ फिल्मों से उनकी तुलना हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने 'ड्रीम गर्ल 2' की जब घोषणा की तो एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें आयुष्मान कहते हैं कि फिल्में डीवीडी पर दिखा रहे हैं फिर भी नहीं चल रही हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' में पहली बार आयुष्मान और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आएगी। कब रिलीज होगी फिल्म'ड्रीम गर्ल 2' अगले साल 29 जून को ईद के मौके पर आएगी। 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान एक कॉल सेंटर में काम करते हैं जहां वो लड़की की आवाज में बात करते हैं जिसे वो पूजा नाम देते हैं। जारी किए गए वीडियो में आयुष्मान कहते हैं कि 'इस बार ईद पर पूजा होगी।'
फिल्म के अन्य कलाकारआयुष्मान और अनन्या के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी होंगे। वीडियो की शुरुआत में आयुष्मान खड़े है और बॉलीवुड के ट्रेडिंग विषयों का जिक्र होता है जिसमें साउथ वर्सेस नार्थ की बहस, बॉलीवुड फिल्मों का फ्लॉप होना, बायकॉट कल्चर शामिल है। आयुष्मान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है, मिलिए पूजा से 29 जून 2023 को ईद पर।' फिल्म के निर्माता-निर्देशक'ड्रीम गर्ल '2 के निर्देशक राज शांडिल्य हैं जिन्होंने पहले पार्ट को भी निर्देशित किया था। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडियोज में ही मथुरा और आगरा के सीन को रीक्रिएट किया जाएगा।
