Election Commission / चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल में बदला पुलिस का मुखिया

Zoom News : Mar 09, 2021, 09:40 PM
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र का ट्रांसफर कर दिया है। अब IPS पी, निरंजयन को डीजीपी बनाया गया है। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि वीरेंद्र को अभी चुनाव से जुड़े किसी भी काम में नहीं लगाया जाएगा।

चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे निर्देश में कहा कि वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिदेश के पद से हटाया जाए और उन्हें कोई भी ऐसा पद ना दिया जाए तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी कार्यों से जुड़ा हो। राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है।  

चुनाव आयोग ने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है। लेटर में कहा गया है, ''कृपया इसके अनुपालन को लेकर आयोग को बुधवार सुबह 10 बजे तक जानकारी दें।'' राज्य में 8 चरणों में चुनाव होने जा रहा है, जिसका पहला फेज 27 मार्च को होगा तो आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। नतीजे 2 मई को आएंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER