IND vs ENG / जडेजा-सुंदर की शतकीय पारियों से टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, हाथ मलती रह गई अंग्रेजों की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। रवींद्र जडेजा (101*) और वॉशिंगटन सुंदर (107*) की शानदार पारियों ने भारत को हार से बचाया। पहली पारी में भारत ने 358 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, इंग्लैंड की टीम अभी भी टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। इस रोमांचक मुकाबले में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को हार से बचा लिया। दोनों ने दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर भारतीय टीम को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

पहली पारी: भारत का स्कोर 358

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रनों की पारियां खेलीं। शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट चटकाए, जबकि जोफ्रा ऑर्चर ने तीन विकेट लिए।

इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी

इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जैक क्राली (84) और बेन डकेट (94) ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। इसके बाद जो रूट (150) और बेन स्टोक्स (141) ने शतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड को 311 रनों की बढ़त दिलाई। ब्रायडन कार्से ने 47 रनों का योगदान दिया।

दूसरी पारी में भारत की वापसी

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (90) और कप्तान शुभमन गिल (103) ने 188 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। पारी के अंत में रवींद्र जडेजा (101*) और वॉशिंगटन सुंदर (107*) ने नाबाद शतक लगाकर भारत को ड्रॉ तक पहुंचाया।

जडेजा का पांचवां टेस्ट शतक

रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। वे इंग्लैंड में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी इस पारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से उबारा।