Country / फारूक अब्दुल्ला के बोल बिगड़े , कहा- अपने घर में रखो तिरंगा, मची खलबली

Zoom News : Jul 06, 2022, 06:38 PM
Farooq Abdullahs: अक्सर अपने बयानों से विवाद खड़ा करने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के एक और ताजे बयान ने विवाद की स्थिति पैदा कर दी है. इस बार उन्होंने किसी नेता या पाकिस्तान पर टिप्पणी नहीं की है, बल्कि उन्होंने तो भारतीय झंडे तिंरगे का अपमान कर दिया है.

अब्दुल्ला के बयान से खलबली

श्रीनगर के बाजार में पत्रकारों से बात करते हुए ईद और यशवंत सिन्हा के मुद्दे पर बोलने के बाद जब एक पत्रकार ने पूछा कि हर घर में तिरंगा तो अब्दुल्ला ने जवाब कश्मीरी में दिया. उन्होंने कश्मीरी भाषा में कहा, 'वो अपने घर में रखना'. उनके इस बयान के बाद विवाद की स्थिति बनती जा रही है. लोग कह रहे हैं कि वो इस सवाल का सीधा सा जवाब भी दे सकते थे लेकिन वो जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं.

मुहिम को सफल बनाने की मांग

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कश्मीर ग्रामीण विकास विभाग ने एक ऑर्डर जारी अपने कर्मचारियों से कहा था कि हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाया जाए.

क्या है 'हर घर तिरंगा' अभियान?

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER