स्पोर्ट्स / 3 घंटे 12 मिनट चले 5 सेट के मैच में दिमित्रोव से हारकर यूएस ओपन से बाहर हुए फेडरर

Live Hindustan : Sep 04, 2019, 12:38 PM
US OPEN 2019: 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में 78वीं रैंक के ग्रेगॉर दिमित्रोव से हार का सामना करना पड़ा। रोजर फेडरर और ग्रेगॉर दिमित्रोव के बीच अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का यह मुकाबला 5 सेट तक चला। इस हार के साथ ही फेडरर का 46वें ग्रैंडस्लेम सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका भी खत्म हो गया।

बुल्गारिया के ग्रेगॉर दिमित्रोव ने इस मैराथन मुकाबले में रोजर फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से मात दी।  दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला। आर्थर एश स्टेडियम में बुल्गारिया के खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और फेडरर के खिलाफ अपने करियर की पहली जीत दर्ज की। फेडरर पांच बार अमेरिका ओपन का खिताब जीत चुके हैं। 

इन दोनों के बीच इससे पहले कुल सात मुकाबले हुए थे, लेकिन सभी मैच फेडरर के नाम रहे। दिमित्रोव इन मैचों में खेले गए 18 सेट में से केवल दो सेट ही जीत पाए। वह 2010 के बाद अमेरिका ओपन के अंतिम-4 में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 

वहीं, दिमित्रोव ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनोर को दो घंटे पांच मिनट में 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अब रोजर फेडरर को हराकर दिमित्रोव ने पहली बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं। सेमीफाइनल में दिमित्रोव का सामना पांचवीं सीड दानिल मेदवेदेव से होगा। दमदार फॉर्म में चल रहे मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 7-6 (8-6), 6-3, 3-6, 6-1 से हराया।

सेमीफाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स

दूसरी तरफ महिला एकल में सेरेना विलियम्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। सेरेना ने क्वार्टरफाइनल में चीन की वांग कियांग को मात दी। इस टूर्नामेंट में सेरेना की ये 100वीं जीत है। आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने कियांग को 6-1, 6-0 से हराया।

नडाल का मुकाबला श्वार्त्जमैन से

राफेल नडाल ने 2014 के चैम्पियन मारिन सिलिच को हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फ्लशिंग मीडोस पर 2010, 2013 और 2017 में खिताब जीत चुके दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने क्रोएशिया के सिलिच को 6.3, 3.6, 6.1, 6.2 से हराया। नडाल का सामना अब अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा, जिन्होंने ज्वेरेव को 3.6, 6.2, 6.4, 6.3 से हराया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER