Noida Fire News / नोएडा के सेक्टर 74 में लगी आग, लोटस बारातघर दिखा धू-धू कर जलता

Zoom News : Nov 21, 2023, 07:11 PM
Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 74 में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। घटना नोएडा के केपटाउन सोसायटी के नजदीक स्थित बंगाली मार्किट के पास की है।  आग की चपेट में आया लोटस बारातघर, जो धू-धू कर जलता दिखा। हालांकि आग से जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है। घटना नोएडा के थाना सेक्टर 113 इलाके की है। 

इससे पहले मंगलवार को ही नोएडा के फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास एक कार में आग लग गई थी जानकारी के मुताबिक, ऑल्टो कार की एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER