VIDEO / पटाखा जलाते वक्त मैनहोल से उठने लगीं आग की लपटें, 5 बच्चे झुलसे

Vikrant Shekhawat : Oct 28, 2021, 08:21 PM
Gujrat : दिवाली से ठीक पहले गुजरात के सूरत शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखा जला रहे बच्चे आग की चपेट में आने के बाद झुलस गए। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला तुलसी दर्शन सोसाइटी का बताया जा रहा है। 

जहां, एक घर के सामने से गुजर रहे सिवर के मैनहोल पर बैठक बच्चे पटाखा जला रहे थे, तभी अचानक सिवर से निकल रही गैस में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी और सभी बच्चे झुलस गए। इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संयोग अच्छा रहा कि आग की चपेट में आने वाले बच्चे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।

मैनहोल में गैस की मात्रा बहुत कम थी जिसकी वजह से ज्यादा देर तक आग नहीं जल सकी और आग अपने आप बुझ भी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोसाइटी में जमीन के नीचे से गुजरी गैस पाइपलाइन का काम चल रहा है। आसपास में ही काम के दौरान गैस पाइपलाइन डैमेज हो गई थी जिसकी वजह से गैस सिवर में जमा हो गई थी और आग पाते ही मैनहोल से लपटें उठने लगी थी। आग की चपेट में आए बच्चों को इलाज किया जा रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER