देश / लहंगे के बटन में फॉरेन करेंसी, तस्करी का तरीका देख रह जाएंगे हैरान

Zoom News : Aug 30, 2022, 06:48 PM
New Delhi : वैसे तो लोग तस्करी के लिए पैसेंजर्स अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर का तरीका देखकर सुरक्षाकर्मी भी चौंक गए। यह पैसेंजर फॉरेन करेंसी की तस्करी कर रहा था और उसने लहंगे के बटन में इस करेंसी को छुपा रखा था। सीआईएसएफ की ने इस शख्स को गिरफ्तार करने के बाद कस्टम विभाग को सौंप दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

सीआईएसएफ ने ट्वीट किया वीडियो

सीआईएसएफ ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी है। इसके मुताबिक लहंगे के बटन से जो करेंसी मिली है, भारतीय मुद्रा में उसकी कीमत करीब 41 लाख बताई गई है। बताया गया है कि पैसेंजर ने यह लहंगा अपने बैग में रखा हुआ था। सीआईएसएफ के टि्वटर हैंडल से इसका एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में कुछ कर्मचारी लहंगे की बटन तोड़कर उसमें रखी गई करेंसी को निकाल रहे हैं। वीडियो देखने से पता चल रहा है कि करेंसी को कई तह में फोल्ड करके बटन के अंदर रखा गया था। इसके बाद इसकी सिलाई कर दी गई थी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER