देश / मारुति के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर को 110 करोड़ रुपये के घोटाले में CBI ने किया गिरफ्तार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर को सीबीआई ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, 110 करोड़ रुपये के लोन घोटाले में खट्टर और उनकी कंपनी कारनेशन ऑटो इंडिया आरोपी है। आपको बता दें कि जगदीश खट्टर 1993 से 2007 तक मारुति में रहे। साल 2007 में खट्टर एमडी के पद से रिटायर हुए।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti Suzuki) के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर को सीबीआई ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, 110 करोड़ रुपये के लोन घोटाले में  खट्टर और उनकी कंपनी कारनेशन ऑटो इंडिया (Carnation Auto India) आरोपी है। आपको बता दें कि जगदीश खट्टर 1993 से 2007 तक मारुति में रहे। साल 2007 में खट्टर एमडी के पद से रिटायर हुए। वहीं, साल 2008 में उन्होंने नई कंपनी कारनेशन की शुरुआत की।

क्या है मामला- कारनेशन ने 2009 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 170 करोड़ रुपये का लोन लिया था। 2015 में लोन एनपीए घोषित हो गया। इससे पीएनबी को 110 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में पीएनबी ने आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।

अब क्या होगा- सूत्रों के मुताबिक,  शिकायत के आधार पर सीबीआई ने FIR दर्ज की है। इस मामले को लेकर जल्द ही कई लोगों से पूछताछ होने वाली है। CBI ने वित्तीय लेनेदेन में घोटाले के आरोप में उन पर केस दर्ज किया है। उनके साथ ही कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया है।