Gold Silver Rate Today / सोने के दाम में उछाल या चांदी की कीमत में गिरावट, जानें आज का रेट

ABP News : Sep 24, 2020, 02:06 PM
Gold Silver Rate Today: इंटरनेशल मार्केट में गुरुवार को गोल्ड और  सिल्वर के दाम में गिरावट के साथ ही भारतीय बाजार में इसके दाम गिर गए. अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से भी इसके दाम में गिरावट आई है. एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड 0.34 फीसदी यानी 170 रुपये घट कर 49,338 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर फ्यूचर 2.92 फीसदी यानी 1,709 रुपये घट कर 56,779 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट 50,251 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 49,370 रुपये प्रति दस ग्राम.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड गिरा

दरअसल इंटरनेशल मार्केट में डॉलर इंडेक्स दूसरे करेंसी इंडेक्स की तुलना में मजबूत रहा. इस वजह से गोल्ड के दाम में गिरावट आई. इस  बीच, बुधवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड के दाम 614 रुपये प्रति दस ग्राम घट कर 50,750 रुपये पर पहुंच गए. वहीं चांदी की कीमत 1898 रुपये  गिर कर 59,720  रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम डॉलर की मजबूती की वजह से गिरते दिखे. निवेशक अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के दावे से जुड़े आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. इससे यूएस इकनॉमी में रिकवरी का अंदाजा लग सकेगा. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह गिर कर 1,858.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 22 जुलाई को यह गिर कर 1853.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. वहीं गोल्ड फ्यूचर में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 2862.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

यूरोप में नए सिरे से संक्रमण से चिंता बढ़ी

यूरोप में नए सिरे से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद वहां आर्थिक रिकवरी से जुड़ी चिंताएं बढ़ गई हैं. इसलिए आने वाले दिनों में गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. हालांकि दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ की गोल्ड होल्डिंग 0.87 फीसदी गिर गई है और यह 1,267.14 टन पर पहुंच गई है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER