देश / अब नहीं छपेंगे सरकारी कैलेंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड्स, खास है इसके पीछे की वजह

Zee News : Sep 03, 2020, 07:14 AM
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अब सरकारी कैलेंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं छापने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार 'डिजिटल' को बढ़ावा देना चाहती है। वित्त मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक अब से नए साल या त्योहारों पर छपने वाले डायरी, कैलेंडर, टेबल कैलेंडर, ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं छपेंगे। अब ये सब डिजिटल हो जाएगा। 

यहां तक कि सालाना छपने वाली कॉफी टेबल बुक भी मंत्रालय ने छापने की बजाय डिजिटल रिलीज करने का फैसला लिया है।

डिजिटल पर सरकार के फोकस और डिजिटल के तमाम फायदों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है। ये फैसला सभी मंत्रालय और केंद्र के अधीन आने वाले विभागों पर लागू होगा।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER